बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेसारी लाल की 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर जारी होते ही मिला लाखों व्यूज, दर्शकों को मूवी का बेसब्री से इंतजार

खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav) की फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शक अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज के कुछ घंटे बाद ही लाखों लोग इसके ट्रेलर को देख चुके हैं.

'बोल राधा बोल' का ट्रेलर जारी
'बोल राधा बोल' का ट्रेलर जारी

By

Published : Oct 15, 2022, 11:42 AM IST

पटना:भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली नई भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर जारी (bhojpuri Film Bol Radha Bol Trailer Release) हो गया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री (Actress Megha Shree) लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसका ट्रेलर वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में भी खेसारी का हिट वाला जलवा बरकरार है. फिल्म रोमांस और रोमांच से भरपूर है. ट्रेलर जारी होने के कुछ ही घंटों बाद लाखों लोग इसे देखा और हजारों लाइक भी मिले.

ये भी पढ़ेंःखेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघाः इस भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल में खेसारी लाल यादव श्री कृष्ण भगवान की तरह घुंघराले बालों में शानदार लुक में बांसुरी बजाते नजर आएंगे. वहीं गांव की गोरी के रोल में अभिनेत्री मेघा श्री (Actress Megha Shree) बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे राधा और कृष्ण की जोड़ी है. फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ की जा रही है. वेव म्यूजिक प्रस्तुत, सांवरे फिल्मस कृत भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल को बनाने वाले विजय कुमार यादव हैं. निर्देशक पराग पाटिल हैं, लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं. फिलम के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, आदि कलाकार हैं.

मुख्य भूमिका में हैं खेसारी लाल यादव : निर्माता विजय यादव ने इस मूवी के बारे में बताया कि फिल्म बोल राधा बोल के माध्यम से समाज में फैली जात-पात, भेदभाव की भावनाओं को मिटाना हमारा उद्देश्य है. सिनेमा के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि हर प्रकार के लोगों से मिलकर समाज बनता है और समाज को चलाने के लिए कानून होता है. हमारी कहानी समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए दिल में प्रेम और विश्वास जगाने की कोशिश करेगी.

"फिल्म बोल राधा बोल के माध्यम से समाज में फैली जात-पात, भेदभाव की भावनाओं को मिटाना हमारा उद्देश्य है. साथ ही हम यह दर्शकों को बताना चाहते हैं कि प्रेम ईश्वर का दूसरा स्वरूप है. इसलिए प्रेम और आस्था का सहारा लिया जाए तो समाज से नफरत,आपसी मनमुटाव को मिटाया जा सकता है"- विजय यादव, निर्माता

फिल्‍म में दिखेगी बिहार की छठ पूजाःआपको बता दें कि 1992 में बोल राधा बोल नाम की ऋषि कूपर की एक फिल्‍म आई थी. जो काफी हीट हुई थी. अब खेसारी लाल यादव की भोजपुरी में 'बोल राधा बोल' आने वाली है. इसका ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्‍म में बिहार की छठ पूजा भी दिखेगा. साथ ही रोमांच भी देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर में ही छठ पूजा की झलक नजर आएगी. भोजपुरी दर्शकों को अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details