पटना :भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने सुशांत के परिजनों को सांत्वना दी. खेसारी ने सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सुशांत के घर पहुंचे खेसारी लाल यादव ने उनके पिता केके सिंह और चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू से मुलाकात की. उन्होंने इस दुख की घड़ी में उन्हें हौसला बनाए रखने को कहा. परिजनों से मुलाकात के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि हमें काफी दुख है कि हमारा इतना अच्छा भाई हमें छोड़ कर चला गया. हमारा भाई सबसे अच्छा था और सभी के साथ मिलजुल कर रहता था. किसी भी चीज में उसका कोई जोड़ नहीं था. उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता.
दिखावा न करें लोग- खेसारी
खेसारी ने कहा कि लोग दिखावा न करें, अगर उन्हें दुख दर्द है तो अपने मन में उन्हें याद करें. ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट न करें. वहीं, बॉलीवुड पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि बॉलीवुड पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. अगर बॉलीवुड को पीछे करना है, तो आप अपने बच्चों को हमेशा प्यार दीजिए. अगर हम अपने बच्चों को प्यार देंगे, तो वह बच्चा कभी कुछ गलत नहीं करेगा. वह बच्चा सबसे ऊपर होगा.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले खेसारी चल रही है जांच
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर सलमान खान और करण जौहर पर लगातार नेपोटिज्म जैसे आरोप लग रहे हैं. इस बाबत खेसारी ने कहा कि अभी जांच चल रही है. मैं इसपर कुछ नहीं कह सकता, जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी. तब तक किसी को दोषी कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं कुछ तो प्रॉब्लम है, जो बिहारी कलाकारों को बॉलीवुड में अनदेखा किया जाता है.