बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri News: खेसारी और पवन सिंह के बीच झगड़ा खत्म, एक-दूसरे को लगाया गले.. फैंस बोले- 'इस पल का था वर्षों से इंतजार' - Patna News

भोजपुरी सिनेमा जगत के दो सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच लंबे समय से चला आ रहा कोल्ड वार खत्म हो गया है. भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आईकॉन अवार्ड समारोह में इन दोनों सितारों के बीच पैचअप कराया है. उनकी तस्वीरों और वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच झगड़ा खत्म
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच झगड़ा खत्म

By

Published : Jul 17, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 9:14 PM IST

फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकन्स अवॉर्ड शो

पटना:शायद ही कोई हफ्ता बीतता होगा, जब भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार के बीच नोकझोंक की खबरें सामने नहीं आती होंगी. आलम यह था कि पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिग स्टारखेसारी लाल यादवके फैंस भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से उलझ जाते थे लेकिन अब आपको ये सब देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि दो दुश्मन अब दोस्त हो गए हैं. दोनों के बीच का विवाद थम गया है. गले लगाकर उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया है.

ये भी पढ़ें: पवन-खेसारी में जुबानी जंग, ' स्टेज पे दारू पी के ई.. ऊ नहीं करने का'

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच झगड़ा खत्म:जो वीडियो सामने आया है, उसमें पवन सिंह को खेसारी लाल यादव अपना बड़ा भाई बताते हुए कह रहे हैं कि ना उनका कभी झगड़ा था ना झगड़ा है और ना आगे कभी उनसे झगड़ा होगा. वहीं पवन सिंह भी खेसारी को अपना भाई बता रहे हैं.

दोनों ने एक-दूसरे को बताया भाई: खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह हमेशा उनके बड़े भाई और गार्जियन जैसे रहे हैं और घर में भी मनमुटाव होता है लेकिन एक-दूसरे से प्यार कम नहीं होता. इसके बाद पवन सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि जहां मीठापन होता है, वही खट्टापन होता है और आज चारों तरफ मीठा फैला हुआ है.

ETV Bharat GFX

फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकन्स अवॉर्ड शो में मिले: इसके बाद पवन सिंह ने गाना गाया 'तोहरा जैसन भाई कहां तोहरा जैसन यार कहां, गाने सुनते ही खेसारी लाल यादव बाहें फैलाकर पवन सिंह के गले लग जाते हैं और दोनों एक दूसरे को खूब प्यार करते हैं, स्नेह करते हैं और इतना होते ही फिल्म फेयर में मौजूद तमाम दर्शक आनंदित होकर तालियां बजाने लगते हैं. बताते चलें कि यह फिल्म फेयर रविवार को लखनऊ में आयोजित किया गया था.

एक-दूसरे को लगाया गले: इस प्रोग्राम के खत्म होने के बाद खेसारी लाल यादव होटल के जिस कमरे में ठहरे हुए रहते हैं वहां पर पवन सिंह जाते हैं और दोनों एक दूसरे से मुलाकात करते हैं, गिले-शिकवे दूर करते हैं. इस मुलाकात की तस्वीरें भी वायरल हो रही है. जहां पवन सिंह खेसारी लाल यादव के माथे को चूम रहे हैं. वहीं खेसारी लाल यादव पवन सिंह को गले लगाकर उन्हें चूम रहे हैं और भाई भाई का प्यार दिखा रहे हैं.

दोनों के पैच-अप से फैंस खुश:तस्वीरें जब से सामने आई है, तब से भोजपुरी के दर्शक काफी आनंदित है और इन दोनों के बीच चल रही कड़वाहट से भोजपुरी सिनेमा में जो गुटबाजी चलने लगी थी उसके भी खत्म होने के आसार बन गए हैं. फैंस कह रहे हैं कि इस तस्वीर का हम सब को वर्षों से इंतजार था.

Last Updated : Jul 17, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details