बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri News: महीनों बाद भी जारी है खेसारी के इस सॉन्ग का क्रेज, 101 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज - सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का सॉन्ग इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग को 4 महीने बीत गए हैं लेकिन ये अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. ये सॉन्ग कोई और नहीं खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का सॉन्ग तबला है जो अब 100 मिलियन व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स के कल्ब में शामिल हो गया है. यहां देखें ये धमाकेदार सॉन्ग...

भोजपुरी तबला सॉन्ग
भोजपुरी तबला सॉन्ग

By

Published : Mar 11, 2023, 10:13 AM IST

पटना:भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के सॉन्ग तबला (Khesari Lal Yadav Song Tabla) ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. 1 नंवबर को रिलीज हुए खेसारी और नम्रता मल्ला के इस सॉन्ग पर अभी भी दर्शक जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस गाने को खेसारी और शिल्पी राज ने गया है जो अब हर किसी की पहली पसंद बन गया है. सॉन्ग का म्यूजिक इतना धमाकेदार है कि सभी उस पर थिरकने को मजबूर हैं. दर्शकों के सपोर्ट से सॉन्ग ने 101 मिलियन व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स के कल्ब में अपनी जगह बना ली है.

पढ़ें-Bhojpuri Latest Song: अंकुश राजा और श‍िल्‍पी राज का भोजपुरी सॉन्ग 'जवानी के मजा ला' हुआ वायरल

नम्रता मल्ला ने शेयर किया सॉन्ग का BTS वीडियो:सॉन्ग के 101 मिलियन व्यूज के कल्ब में शामिल होने के बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस सॉन्ग का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीटीएस वीडियो में खेसारी लाल यादव सॉन्ग के डायरेक्टर सूरज कटोच से बात करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो डांस की कोरियोग्राफी भी देखते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सॉन्ग में नम्रता मल्ला की आदाओं ने भी काफी कहर ढाया है. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

जोरदार है दोनों की केमिस्ट्री:सॉन्ग में खेसारी और नम्रता की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. सॉन्ग में नम्रता कहती हैं कबो बेली कबो पाप तू नचावला, सब सट्टा के पैसा सधवला, अब दया करा इ अबला पर, तो इस पर खेसारी कहते हैं हो जाई बावल तोरा भागला पर काहे बारे खिसियात ये पगला पर, अब ठुमका अब ठुमका लगाव चल तबला पा. दोनों ने सॉन्ग में व्हाइट ड्रेस में पहना है, जिसमें वो काफी अच्छे लग रहे हैं. नम्रता ने व्हाइट ड्रेस के साथ हेवी ज्वेलरी पेयर किया है जिसमें वो कयामत ढा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details