पटनाः भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) की फिल्म 'बोल राधा बोल' जो हाल ही में रिलीज हुई है, उसका एक गाना 'रे लबरी भभरी ना खिलईबे' (Re Labari Bhabhari Na Khiyaibe) के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस मेघाश्री लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों ही स्टार्स जमकर परफॉर्म कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी के साथ सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःखेसारी लाल की 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर जारी होते ही मिला लाखों व्यूज, दर्शकों को मूवी का बेसब्री से इंतजार
गाने का म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दियाःरे लबरी भभरी ना खिलईबे’ गाने की लिरिक्स को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. म्यूजिक भी कृष्णा बेदर्दी ने ही दिया है. जबकि पराग पाटिल के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने को विजय कुमार यादव ने प्रोड्यूस किया है. गाने को मंगलवार की सुबह में ही वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. जिसे अभी तक कई हजार लोग देख चुके हैं. इस गाने में खेसारी और मेघाश्री के बीच जबरदस्त लव की केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लाल साड़ी में मेघाश्री कहर बरपा रही हैं. जबकि खेसारी पैजामा कुर्ता में धमाल मचा रहे हैं. गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
गाने के मिले डेढ़ लाख व्यूज :खेसारी की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ दीपावली के मौके पर पंजाब, उत्तर प्रदेश और मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज की गया थी. जिसे देखने के लिए दर्शकों का भारी हुजूम सिनेमाघरों में पहुंचा था. इसी कड़ी में अब इसका गाना ‘रे लबरी भभरी ना खियइले’ (Re Labari Bhabhari Na Khiyaibe) रिलीज कर दिया गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री कहीं ना कहीं दर्शकों को आकर्षित करने में असफल हो रही हैं. वहीं, खेसारी की परफॉर्मेंस सभी को पसंद आ रही है. खेसारी और मेघाश्री के गाने को महज कुछ ही देर में लगभग डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फिल्म सिनेमाघरों में रही सुपरहिटः फिल्म ‘बोल राधा बोल’ के डायरेक्टर पराग पाटिल हैं. प्रोड्यूसर विजय कुमार यादव हैं. फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट है. दर्शकों में गजब का जोश इस फिल्म के प्रति देखने में मिल रहा है. फिल्म के निर्माता विजय यादव हैं. फिल्म के लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. मूवी के गानों को प्यारेलाल यादव, कृष्णा बेदर्दी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रेम प्रकाश सिंह और छोटू यादव को लिखा है. छायांकन आर.आर. प्रिंस, संकलन दीपक जउल, राजेश शाह मारधाड़ दिलीप यादव, पार्श्व संगीत असलम सुरती, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, कला राम बाबू ठाकुर का है. पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति डिजिटल ने किया है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव डायरेक्टर पराग पाटिल के साथ फिल्म ‘संघर्ष 2’ (Sangharsh 2) में भी काम कर रहे हैं.