पटनाः जिले में मसौढ़ी मुख्यालय पर खेती, किसान और खाद्य सुरक्षा की गारंटी को लेकर राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर महिला किसान खेग्रामस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही महिलाओं ने शहर में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
महिला किसानों ने दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग की
विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान खेग्रामस की ओर से मांग की गई है कि सरकार किसान विरोधी तीनों कानून रद्द करे, राशन केरोसिन में धांधली बंद हो और होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए, सभी गरीबों को मनरेगा में 200 दिन काम मिले, दैनिक मजदूरी बढ़ा कर 500 रुपये करे, गरीब जहां बसे हैं उन्हें बासगित पर्चा और आवास दिया जाए.
ये भी पढे़ं-धनरूआ में कृषि बिल की प्रति को जलाकर जताया विरोध
मसौढ़ी में भी अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के मौके पर मसौढ़ी में भी अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन और महिला किसान खेग्रामस की सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें कि खेत, किसान और खाद सुरक्षा की गारंटी को लेकर सोमवार को देश भर में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के मौके पर विरोध प्रदर्शन किए गए. इन दिनों किसान केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित हैं. कृषि कानून को लेकर आंदोलित किसानों का समर्थन करते हुए महिला किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की.