पटना: 'पतंग और इंसान जितना ऊंचा होता है काटने वालों की संख्या उतनी ही अधिक बढ़ जाती है, इसलिए दूसरों की आलोचनाओं पर ध्यान देने के बजाय आत्म चिंतन करें और जीवन में आगे बढ़ते रहें'. ये बातें देश के जाने-माने शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर खान सर ने कहीं. रविवार को पटना में महिला विकास मंच के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर वे बोल रहे थे.
Khan Sir On Women Education: 'महिलाओं की शिक्षा में गरीबी उतनी बड़ी बाधा नहीं बनी, जितनी बड़ी समाज की सोच रही है' - Mahila Vikas Manch Patna
पटना में महिला विकास मंच का 10 वां स्थापना दिवस (Women Development Forum Foundation Day) मनाया गया. इस मौके पर पटना के जाने माने शिक्षक खान सर ने महिलाओं के शिक्षित होने की वकालत की. उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा के लिए गरीबी से ज्यादा बड़ी बाधा इंसान की सोच है. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Oct 1, 2023, 10:31 PM IST
इसे भी पढ़ेंः NCC Cadets Training Program: 'आज अगर सिर झुकाकर पढ़ेंगे तो कल सबसे ऊंचा सिर आपका होगा', बच्चों से बोले खान सर
"महिलाओं के शिक्षा में गरीबी उतनी बड़ी बाधा आज तक नहीं बनी जितनी बड़ी बाधा समाज की सोच रही है. इस सोच को बदलना है. आज आप (महिलाएं) घर परिवार से लड़कर खुद के लिए कामने का रास्ता चुनी हैं तो उसे पैसे से दो रोटी भले कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दीजिए. ये बच्चे जब शिक्षित होंगे तो महिलाओं को लेकर समाज का सोच बदलेगा."- खान सर, शिक्षक
...और शेर का शिकार बन जाता हिरण : खान सर ने तमाम दुख तकलीफों को सहने और परिवार समाज के तानों को सुनने के बाद स्वावलंबन का रास्ता चुनने वाली महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में जब आप कुछ करने को सोचिएगा तो बहुत सारे लोग भला बुरा कहने वाले मिल जाएंगे. इसकी चिंता नहीं करनी है. कल तक आपको ताना कसने वाले लोग आपकी तारीफ करते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि जब एक बार आपने रास्ता चुन लिया तो पीछे मुड़कर नहीं देखना है. क्योंकि शेर को देखकर हिरन काफी आगे भाग जाता है लेकिन हिरण बार-बार पीछे मुड़कर देखता रहता है और शेर का शिकार बन जाता है.
समाज की सोच को बदलना है: खान सर ने महिलाओं को कहा कि देश में महिलाओं के शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. इसके पीछे गरीबी कोई इतनी बड़ी वजह नहीं रही जितनी बड़ी वजह समाज की सोच रही है. अब इस सोच को बदलना है. आज अब जब कुछ नया करने की सोच रही हैं तो आप कांच हैं लोगों को चुभ रही हैं, जिस दिन आईना बन जाएगा सारा समाज आपको देखेगा. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आजकल सोशल मीडिया के जमाने में लोग आप पर तरह-तरह के लांछन लगाएंगे लेकिन इससे घबराना नहीं है.