बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khan Sir Crush : इस हसीना पर है पटना वाले खान सर का क्रश, कपिल शर्मा के शो में खुला राज

बिहार के फेमस सर 'खान सर' द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. इस दौरान खान सर ने अपनी कोचिंग में आने वाले कुछ गरीब बच्चों के संघर्षों के बारे में बताया जिसे सुन किसी के भी आंखों में आंसू जा जाए. (Khan Sir of patna)

Patna Waale Khan Sir
Patna Waale Khan Sir

By

Published : Jan 10, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 1:02 PM IST

पटना: उत्तर प्रदेश से बिहार आकर एक युवा अपने पढ़ाने के अंदाज में वायरल हुआ. जी हां, हम बात कर रहे हैं पटना वाले खान सर (Patna Waale Khan Sir) की. खान सर का पढ़ाने का तरीका ही नहीं, बल्कि उनकी सहजता और देसी अंदाज छात्र उन्हें काफी पसंद करते हैं. पिछले दिनों खान सर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें उन्होंने छात्रों की परेशानी को बताया था.

यह भी पढ़ेंःहोली मिलन समारोह के दौरान एक ही मंच पर नजर आए पक्ष और विपक्ष के नेता, खान सर ने भी की शिरकत

द कपिल शर्मा शो में खान सर:खान सर ने द कपिल शर्मा शो में (The Kapil Sharma Show ) छात्रों की उन परेशानियों के बारे में बताया जिसे सुनकर आपकी आंखे नम हो जाएंगी. खान सर कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई में कैसी दिक्कतें आ सकती हैं, इस बात का आप अंदाजा तक नहीं लगा सकते हैं. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खान सर ने बताई यूपीएससी स्टूडेंट्स की कहानी: खान सर ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा के लिए लाखों की फीस ली जाती है, लेकिन वे सिर्फ इसके लिए 7 हजार फीस लेते हैं. वे कई बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं. द कपिल शर्मा शो में खान सर ने अपने दो स्टूडेट्स की भी चर्चा की. उन्होंने एक छात्रा की घटना बताई. खान सर ने कहा कि उनकी एक छात्रा ने कहा कि, सर, क्या आप शाम के बैच को सुबह में कर सकते हैं, जब सर ने पूछा कि एक स्टूडेंट के लिए बैच कैसे बदल दें, तो छात्रा ने कहा कि शाम को बर्तन धोने जाना होता है.

ये मशहूर एक्ट्रेस हैं खान सर की क्रश! : जब कपिल शर्मा शो में खान सर से उनके क्रश को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि खान सर की फेवरेट एक्ट्रेस कौन है? पहले तो खान सर शर्मा गए. इसके बाद खान सर ने बताया कि वो एक्ट्रेस रवीना टंडन को खूब पसंद करते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा ने खान सर से पूछा कि आपके फॉलोअर में रवीना टंडन भी है तो इसका जवाब खान सर ने हां में दिया. इस बात पर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.

कौन हैं खान सर:दरअसल, खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ. उनके असली नाम को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते है. कोई उन्हें पैजल खान तो कोई अमित सिंह बताता है. 1993 में यूपी के गोरखपुर में जन्मे खान सर के पिता नौसेना में अधिकारी थे. बड़े भाई भी सेना में थे. एक इंटरव्यू में खान सर ने बताया था कि बचपन से ही उनकी रूचि पढ़ाई में रही. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी तक की पढ़ाई की.

पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर :पटना वाले खान सर यूट्यूब पर सबसे चर्चित शिक्षक हैं. उनके एक वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और शेयर भी करते हैं. पढ़ाने के देसी अंदाज की वजह से लोग उन्हें सुनना चाहते है. पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) नाम से एक इंस्टीच्यूट चलता है. खान के करोड़ों में फॉलोवर्स हैं. करेंट अफेयर्स के सवाल को वो बड़े ही सरल शब्दों में छात्र-छात्राओं को समझाते हैं.

Last Updated : Jan 11, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details