JDU विधान पार्षद खालिद अनवर पटनाःचुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए JDU कई कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें एक भाईचारा अभियान भी शामिल है. यह अभियान एक अगस्त से पूरे बिहार में चलाया जाएगा. इस अभियान का नेतृत्व JDU विधान पार्षद खालिद अनवर करेंगे. सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics : अगस्त में शुरू हो रहा JDU का तीन बड़ा अभियान, दलित और मुस्लिम वोटबैंक साधने की होगी कोशिश
जेडीयू निकालेगी भाईचारा यात्रा : खालिद अनवर ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग बिहार के हिन्दू-मुस्लिम में नफरत फैलाना चाह रहे हैं. चुनाव आते ही भाजपा वायरस की तरह एक्टिव हो जाती है. ऐसे में इसे खत्म करने के लिए एंटीबायोटिक की जरूत है. भाईचारा अभियान के तहत समाज में फैल रहे इंफ्केशन को एंटीबायोटिक इंजेक्शन (Bhaichara Antibiotic) के माध्यम से खत्म किया जाएगा.
"जब जब चुनाव आता है, भाजपा एक्टिव हो जाती है. भाजपा बिहार के हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना चाहती है. भाजपा द्वारा समाज में फैले इंफेक्शन को खत्म करने के लिए 'भाईचारा एंटिबायोटिक' की जरूत है. इसलिए हमलोग समाज को एकजुट करने के लिए यह अभियान चला रहे हैं."-खालिद अनवर, विधान पार्षद, JDU
'बीजेपी की साजिश को करना है नाकाम': खालिद ने कहा कि 2024 को लेकर बीजेपी जो साजिश कर रही है, उस साजिश को नाकाम किया जाए, यही कोशिश है. वहीं मुस्लिम वोट बैंक को लेकर कहा कि सारे वोटर BJP के खिलाफ और नीतीश कुमार के साथ हैं. 2020 में एआईएमआईएम ने पांच सीट पर जीत हासिल की थी. AIMIM की इस चुनौती पर खालिद ने कहा कि हम लोगों को मुकाबला नहीं करना है.
'भाजपा के पास रावण की तरह 10 चेहरे': खालिद ने भाजपा को रावण का स्वरूप बताया. कहा कि रावण की तरह भाजपा के 10 चेहरे हैं. हमलोग उन्हीं चेहरों को बेनकाब करने जा रहे हैं, जो भी बीजेपी को मदद कर रहे हैं, उनसे लोगों को सचेत करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार इस अभियान में महागठबंधन की पार्टी से कोई मदद नहीं ले रहे हैं. इसपर खालिद ने कहा कि इस अभियान में पार्टी का झंडा का उपयोग नहीं किया गया है. हमलोग सभी का सहयोग लेंगे.
JDU का तीन कार्यक्रम: लोकसभा चुनाव 2024 में दलित और मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए नीतीश कुमार कर्पूची चर्चा के साथ साथ भाईचारा अभियान चलाने का फैसला लिया है. एक अगस्त से भाईचारा अभियान और 6 अगस्त से कर्पूरी चर्चा की शुरुआत हो रही है. 15 अगस्त से भीम संवाद का दूसरा फेज में भी शुरू हो रहा है.