पटना: बेली रोड में शेखपुरा मोड़ से लेकर जगदेव पथ तक पूरे एरिया के हॉटस्पॉट होने के कारण पिछले सात दिनों से सील कर दिया गया है. जिस तरह से लगातार खाजपुरा में एक महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संक्रमण का चेन बढ़ता चला जा रहा है, उससे क्षेत्र के लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है. लोग घर से निकलने में परहेज करते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि पूरे बेली रोड में सड़क पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है.
पटना: हॉटस्पॉट होने के कारण खाजपुरा का इलाका पूरी तरह सील, लोगों में भय का माहौल
बेली रोड के शेखपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद इलाके को सील किया गया है. लोगों में भय इस कदर है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिख रहा है.
खाजपुरा में एयरपोर्ट की एक सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग काफी भय महसूस कर रहे हैं. बता दें कि एयरपोर्ट के सफाईकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 39 सफाईकर्मी का ब्लड सैंपल लिया गया. अधिकांश सफाईकर्मी इसी इलाके में रहते हैं. वैसे अभी ब्लड सैंपल का रिजल्ट नहीं आया है. लेकिन लोगों में इसको लेकर खौफ जरूर देखा जा रहा है.
39 सफाईकर्मियों की रिपोर्ट आनी बाकी
एयरपोर्ट से नजदीक होने के कारण अधिकांश कर्मचारी इस क्षेत्र में ही रहते हैं. जिसको लेकर लोगों के मन में डर बैठ गया है कि अगर सफाईकर्मियों का ब्लड सैंपल पॉजिटिव आता है तो फिर इस क्षेत्र का क्या होगा? हालांकि अभी भी 14 सफाईकर्मी का ब्लड सैंपल नहीं लिया गया है.