बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः खगौल पुलिस ने एक लड़की को विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

खगौल पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक लड़की को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर अब ज्यादातर लड़की को धंधे में इस्तेमाल कर रहे हैं. लड़की के एक और साथी कोभी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिले हैं.

खगौल में महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
खगौल में महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2022, 10:42 PM IST

पटना: पटना के खगौल में महिला शराब तस्कर गिरफ्तार की गई है. शनिवार को खगौल पुलिस (Khagaul police arrested a girl with foreign liquor) ने 17 बोतल 750 एमएल शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड के पास से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार की गई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: असम से बिहार आ गया शराब लदा ट्रक.. लेकिन तस्करों की ये ट्रिक सूबे में हो गई फेल, जानें कैसे?

महिला शराब तस्कर की पहचान नालंदा की रहने वाली 18 वर्षीय खुशी कुमारी के रूप में हुई है. इसके साथ ही बिहारशरीफ के रहनेवाले बलराम यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान महिला शराब तस्कर के पास से 17 बोतल 750 एमएल की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं इसके साथी बलराम के पास से 144 पिस टेट्रा पैक 8 पीएम 180 एमएल और 2 बोतल 100 पाइपर 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ये दोनों काफी दिनों से यूपी से ट्रेन से शराब तस्करी करते थे. पुलिस ने दोनों को कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बताएं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर अपने काम से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला खगौल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से जाने के क्रम में एक महिला और पुरुष को विदेशी शराब के साथ पकड़ा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details