पटनाः पिछले 1 साल से कोरोना महामारीसे राज्य का हर जिला प्रभावित है. इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है. राज्य का खगड़िया जिला कोरोना मुक्त हो गया है. एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या खगड़िया में शून्य होने के कारण इसे करोना मुक्त बताया जा रहा है.
राज्य के अन्य 13 जिलों में भी 10 से भी कम करोना मरीजों की संख्या है. इन जिलों में जमुई में 1, बक्सर, कटिहार, किशनगंज और शेखपुरा में 2- 2, लखीसराय में 5, मधेपुरा, भोजपुर और जहानाबाद में 7-7 मुंगेर, नवादा और पश्चिम चंपारण में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 रह गई है.
पटना अभी भी 722 एक्टिव मरीज
यह आंकड़ा 30 जनवरी तक का है. पटना अभी भी 722 एक्टिव मरीजों के साथ सभी 38 जिलों में अव्वल बना हुआ है. राज्य में कुल एक्टिव करोना मरीजों की संख्या 1,245 है. राज्य का रिकवरी रेट 98.95 फ़ीसदी है.