पटनाः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती के मौके पर भारतीय नृत्य कला अकेडमी में चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. गांधी जी से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी व खादी मेला का उद्घाटन शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया था. खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर बिक्री का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार से महात्मा गांधी का था खास लगाव, आज भी पटनावासियों के दिलों में बसते हैं बापू
बता दें कि बिक्री केंद्र पर खादी के वस्त्रों पर 30% की छूट दी गई है. छायाचित्र प्रदर्शनी में गांधीजी से जुड़ी तमाम कहानियों को प्रदर्शनी द्वारा दिखाया जा रहा है. कला संस्कृति विभाग के द्वारा 100 से अधिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.
प्रदर्शनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती को समर्पित किया गया है. साथ ही इसमें गांधीजी से जुड़ी तमाम चीजों को दिखाया गया है. जिससे लोग उनके विचार और विमर्श से अनुश्रवण भी कर सकते हैं. इस प्रदर्शनी परिसर में पुस्तकों एवं हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए गए हैं.
'गांधी जी के विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. बिहार से महात्मा गांधी का लगाव काफी अच्छा रहा है. उसे चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है. बिहार के जितने स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी. इस प्रदर्शनी के माध्यम से तमाम चीजों को दिखाया गया है.'-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता को किया नमन, कहा- बापू के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है