पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान में जोनल स्तरीय खादी प्रदर्शनीका लगाया गया है. इस प्रर्दशनी में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जिसका (Khadi exhibition inaugurated in Patna) उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर अतिथि गणों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें :Patna Khadi Mall में खरीददारी करने पहुंची सपना अवस्थी, जानिये किसके लिए की खरीददारी
खादी और आगे बढ़े हमलोग प्रयास करते रहेंगे:पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महात्मा गांधी के संस्कार और प्रोत्साहन से बनी खादी की पहचान नरेंद्र मोदी की सरकार ऊंचाई तक ले जा रही है. उन्होंने कहा कि खादी और आगे बढ़े हम लोग हर संभव प्रयास करते हैं और करते रहेंगे.
"नरेंद्र मोदी की सरकार खादी को बढ़ावा को लेकर के कई काम कर रही है. ढाई सौ गुना प्रॉफिट और गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है. खादी भारत का है. खादी पर महात्मा गांधी का आशीर्वाद है."-रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री
युवाओं के लिए प्रदर्शनी प्रेरणा बनेगा:इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि देश में अधिक से अधिक सूक्ष्म लघु और मध्यम इकाइयां स्थापित हो. यही हमारा प्रयास है. हमारी योजनाओं का लाभ देश के सभी पहाड़ी एवं सीमांत क्षेत्रों तक पहुंचे. वहां के युवा अपना उधम स्थापित कर सके. युवा नौकरी मांगने की बजाए नौकरी देने में सक्षम बने. यह उन युवाओं के लिए प्रदर्शनी प्रेरणा बनेगा.
"प्रधानमंत्री का सपना है कि स्वरोजगार को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई जाए .जिससे की कारीगरों के हाथों में अधिक से अधिक पैसा पहुंच सके उनकी आय स्रोत में बढ़ोतरी हो. जिससे कि वोकल फॉर लोकल के माध्यम से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है."-मनोज कुमार, अध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग आयोग
मधुमक्खी पालकों को दिया गया बॉक्स:खादी और ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से रंगों के त्योहार होली को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा खादी वस्त्रों की खरीदारी कर सकें. इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर बेगूसराय में मधुमक्खी पालकों को 300 मधुमक्खी परिवार एवं बॉक्स का वितरण किया गया है.