पटना:जदयू कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह के नेतृत्व में 18 फरवरी को मिलन समारोह रखा गया है. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. हालांकि केशव सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दावा किया है कि लोजपा में अभी और बड़ी टूट होने वाली है.
यह भी पढ़ें-नवादा: ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक
लोजपा के बागी जो थामेंगे जदयू का दामन
- लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह
- पूर्व प्रदेश महासचिव रामनाथ रमन
- प्रदेश महासचिव दीनानाथ क्रांति
- प्रदेश महासचिव दलित सेना सुभाष पासवान
- प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पारसनाथ गुप्ता
- प्रदेश अध्यक्ष लेबर सेल कौशल किशोर सिंह कुशवाहा
- युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा
- उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ सीताराम सिंह
- जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर अजय सिंह
- जिला अध्यक्ष आसाराम अतुल सिंह
- जिला अध्यक्ष बेतिया मनजीत वर्मा
लोजपा के बागी नेता और कार्यकर्ता 18 फरवरी को जदयू का दामन थामेंगे 'लोजपा के चार से पांच सांसद भी जल्द ही लोजपा छोड़कर जदयू का दामन थामेंगे, जिसमें रामविलास पासवान के परिवार के सदस्य भी होंगे. समिति कई बड़े नेता 18 फरवरी को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे.'- केशव सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव, लोजपा
'लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. जिस वजह से हमने दिसंबर के माह में 27 नेताओं के साथ पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया था.'-केशव सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव, लोजपा
'रामविलास के सपनों को नष्ट किया जा रहा'
साथ ही केशव सिंह ने कहा कि लोजपा पार्टी में रामविलास पासवान के सपनों को नष्ट किया जा रहा है. ना ही पार्टी में सांसद और ना ही विधायक विधान पार्षद यहां तक कि पार्टी के बड़े नेताओं को भी पूछ नहीं है. चिराग पासवान खुद को वन मैन आर्मी समझते हैं. जिस वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा पार्टी को करारी हार मिली.
'बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने अकेले विधानसभा चुनाव में लड़कर महागठबंधन को फायदा पहुंचाने का काम किया है. लोजपा अगर विधानसभा चुनाव में हमारे साथ लड़ती तो परिणाम वर्तमान से ज्यादा अच्छा होता. लोजपा की वजह से एनडीए को 40 से 42 सीटों पर नुकसान पहुंचा है.'- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
'लोजपा में होगी बड़ी टूट'
लोजपा के बागी नेता और पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दावा किया कि लोजपा में आगामी कुछ ही दिनों में बड़ी टूट होने जा रही है. लोजपा पार्टी के चार से पांच सांसद जिनमें महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह और पशुपति पारस जो कि रामविलास पासवान के भाई हैं और केशव सिंह के मुताबिक उनके चचेरे भाई प्रिंस राज भी लोजपा छोड़कर जदयू का दामन थामेंगे.