पटना: लोजपा के 200 से अधिक बागियों ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया है. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जदयू में शामिल होने का फैसला लिया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने के बाद केशव सिंह ने चिराग पासवान पर एक बार फिर टिकट बेचने का आरोप लगाया और कहा कि जदयू में किसी लोभ से नहीं आए हैं.
पढ़े:अगली क्लास में प्रमोट होंगे कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूल के बच्चे
चिराग पर लगाया इनकम टैक्स घोटाले का आरोप
लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह ने जदयू में शामिल होने के बाद चिराग पर जमकर निशाना साधा. केशव सिंह ने कहा की चिराग पासवान ने जिस प्रकार से एनडीए के खिलाफ काम किया, उसी समय हम लोगों ने उनका साथ छोड़ने का मन बना लिया था. केशव सिंह ने यह भी कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात करते हैं, लेकिन खुद इनकम टैक्स घोटाला करते है और देश-विदेश में कई कंपनियों के मालिक है.
चिराग पासवान पर एक बार फिर लगाया टिकट बेचने का आरोप
केशव सिंह ने चिराग पासवान पर एक बार फिर से टिकट बेचने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि मुझे भी चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था. केशव सिंह ने कहा कि जदयू में हम किसी पद के लोभ से नहीं आए हैं, जदयू को मजबूत करेंगे इसी मकसद से शामिल हुए है. बता दें कि, केशव सिंह को लोजपा ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन जिस बड़े पैमाने पर लोजपा नेताओं ने चिराग का साथ छोड़ा है चिराग पासवान के लिए यह एक बड़ा झटका है.