पटना:देश के दक्षिणी राज्य केरल में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) को बड़ी सफलता मिली है. केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ गठबंधन के घटक दल 'नेशनल जनता दल' का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो गया है. यह जानकारी राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक भोला यादव ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में केरल विधानसभा में अभी इस दल का एक विधायक भी है. इस तरह से राष्ट्रीय जनता दल की उपस्थिति अब केरल विधानसभा में भी हो गई है.
ये भी पढ़ेंः मानवाधिकार आयोग पर भड़की RJD, कहा- अब यह बन गया है भाजपाधिकार आयोग
लालू यादव की स्वीकृति के बाद विलय की औपचारिकता पूरी: राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में विलय सम्बन्धी औपचारिकता पूरी की गई. लालू प्रसाद द्वारा एनजेडी के अध्यक्ष रहे एडवोकेट जॉन को केरल प्रदेश राजद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि अब तक केरल प्रदेश राजद के अध्यक्ष रहे अनु चाको को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव सह केरल का प्रभारी मनोनीत किया गया है. एनजेडी के विलय हो जाने से केरल में राजद की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी और पार्टी का आधार विस्तारित होगा.
"केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ गठबंधन के घटक दल 'नेशनल जनता दल' का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में विलय सम्बन्धी औपचारिकता पूरी की गई. लालू प्रसाद द्वारा एनजेडी के अध्यक्ष रहे एडवोकेट जॉन को केरल प्रदेश राजद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया" - भोला यादव, पूर्व विधायक, आरजेडी
केरल में पार्टी को किया जाएगा मजबूतः भोला यादव ने यह भी बताया कि बिहार-झारखंड के साथ केरल अब तीसरा ऐसा राज्य हो जाएगा, जहां राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की उपस्थिति वहां के विधानसभा में हो गई है. आने वाले वक्त में पार्टी केरल में चुनाव भी लड़ेगी. पार्टी स्तर पर वैसी सीटों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पार्टी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने यह भी बताया कि लेफ्ट फ्रंट से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत भी चल रही है. इसके आधार पर पार्टी केरल में विधानसभा की सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.
बीएन काॅलेज के विद्यार्थी छात्र राजद में शामिल: वहीं दूसरी तरफ पटना यूनिवर्सिटी के करीब दो सौ छात्रों ने छात्र राजद की सदस्यता ली. भोला यादव ने बताया कि इन छात्रों में बीएन कॉलेज के छात्र ज्यादा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि छात्र स्तर पर पार्टी को और मजबूत किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में अन्य यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र, छात्र राजद की सदस्यता लेंगे.