पटनाः एमएलसी केदारनाथ पांडे का सोमवार 24 अक्टूबर को दिल्ली में निधन (CPI MLC Kedarnath Pandey passes away) हो गया था. उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां पर बड़ी संख्या में नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि उन्होंने आज सुबह 4:00 बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के बाद केदारनाथ को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया और फिर इलाज के क्रम में निधन हो गया. 79 वर्षीय केदारनाथ पांडे के पास बिहार में सबसे अधिक समय तक एमएलसी बने रहने का रिकॉर्ड है.
इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश ने केदारनाथ पांडे के निधन पर जताया शोक, दिवंगत MLC के बेटे से की बात
केदार पांडे का पार्थिव शरीर लाया गया पटना. केदार पांडे काे दी श्रद्धांजलिः एयरपोर्ट पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा सहित कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि उनके देहांत होने से शिक्षकों को बिहार में काफी तकलीफ होगी क्योंकि यह हमेशा शिक्षक के मुद्दे को लेकर सरकार के सामने अरे रहते थे. जो उचित हक होना चाहिए शिक्षकों को दिलाते रहते थे. उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन पहले हम भी अस्पताल में गए थे. दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई थी, हालचाल पूछा था. हमें लग रहा था कि स्थिति में सुधार होगी ठीक हो जाएंगे लेकिन अचानक उनका देहांत हो गया. कल मंगलवार काे केदार पांडे का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
चौथी बार एमएलसी बने थे केदारनाथ पांडे:केदारनाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार एमएलसी चुने गए थे. जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकार्ड भी बनाया था. केदारनाथ पांडेय अब तक सबसे लंबे समय तक एमएलसी रहने का रिकार्ड बना लिए. इसके पहले तीन टर्म तक एमएलसी रहने का रिकार्ड जयमंगल सिंह का रहा है, जिसे केदारनाथ पांडेय ने तोड़ा था. वह साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.