बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन में विपक्ष के दोबारा सवाल पूछने पर भड़क गए नीतीश के मंत्री, बोले- दे दिया है जवाब - political news

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने भी कहा कि पुलों के निर्माण में धांधली हो रही है. बिहार में जितने भी पुलों का निर्माण हो रहा है, सब की जांच होनी चाहिए.

नंदकिशोर यादव

By

Published : Jul 8, 2019, 8:33 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में सोमवार को कच्ची दरगाह पुल मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भिड़ंत हो गई. राजद की ओर से सुबोध कुमार ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल का मामला उठाया और कहा कि इसमें धांधली हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए. इस सवाल पर जवाब के दौरान पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भड़क गए और कहा कि आपके सवाल का जवाब दे दिया है.

दरअसल, राजद के नेता सुबोध कुमार ने गंगा नदी में बन रहे कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में धांधली हो रही है और पुल का निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा. क्या विभाग की तरफ से इसकी जांच कराई जा रही है और अगर जांच कराई जा रही है तो मंत्री और उनके अधिकारियों ने कितनी बार इस मामले की जांच की है.

सुबोध कुमार और नंदकिशोर यादव का बयान

कांग्रेस ने भी उठाया सवाल
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस पर जवाब देना शुरू किया, सुबोध कुमार उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने फिर से सवाल उठाया कि मेरे सवाल का जवाब नहीं मिला. राजद नेता के दोबारा सवाल करने से नंदकिशोर यादव नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आपने जो सवाल किया है, उसका जवाब आपको दे दिया गया है. उनके जवाब से असंतुष्ट न सिर्फ राजद बल्कि कांग्रेस के विधायकों ने भी सवाल खड़े किया. इसी दौरान कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने भी कहा कि पुलों के निर्माण में धांधली हो रही है. बिहार में जितने भी पुलों का निर्माण हो रहा है, सब की जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details