पटना/नई दिल्ली:कोरोना को लेकर पीएम के उठाए जा रहे कदम और राहत बाचाव कार्य की तारीफ जदयू ने की है. इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि कोरोना को लेकर पीएम मोदी जिस तरह से निर्णय ले रहे है और जिस तत्परता से पीएम कार्य कर रहे है. वह सराहनीय है. उन्होंने इस विपदा के समय विपक्ष को राजनीति नहीं करने की सलाह दी.
कोरोना को लेकर PM मोदी कर रहे सराहनीय कार्य, सभी दल करें सहयोग- केसी त्यागी - PM MODI is dioing his best due to corona
कोरोना को लेकर किये जा रहे पीएम मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि यह समय राष्ट्रीय आपदा का है. इसलिए सभी दलों को अपना आपसी मतभेद भूलाकर पीएम के कार्यों और प्रयासों की सराहना करनी चाहिए.
'पूरा देश पीएम के साथ खड़ा'
जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि कोरोना के इस आपदा काल में पीएम मोदी ने जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं संवाद किया. वह एक सराहनीय कदम है. जदयू इसकी प्रशंसा करती है. उन्होंने बताया कि पीएम पहले ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के विषय पर चर्चा कर चुके हैं. ऐसे प्रयास उन्होंने जी-20 और सार्क देशों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता में भी की है. पीएम कोरोना को लेकर विदेश के कई प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्षों से चर्चा करते रहते हैं. देश में ‘मन की बात’ के जरिये उन्होंने संवाद स्थापित करने का काम किया है. विपक्षी दलों के इस आरोप से मैं सहमत नहीं हूं की कोरोना के मुद्दे पर उनसे अच्छे से चर्चा नहीं की जाती है और न उनको विस्तार से बोलने का मौका नहीं दिया जाता है.
'पीएम के प्रयासों की करें सराहना'
केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी दलों को पता होना चाहिए कि विदेश के नेताओं से लेकर देश के सभी दलों के नेताओं से असाधारण स्थिति में वार्ता हो रही है. उन्होंने बताया कि मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री के इन प्रयासों पर राजनीति न करें. पीएम के प्रयास को गलत नजरिये से नहीं देखा जाए. उन्होंंने बताया कि हो सकता है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़े. कोरोना का मामला अभी चलता रहेगा. इसलिए आने वाले समय में विपक्षी दलों को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा. उनकी सलाह-राय ली जाएगी. विपक्षी दलों को उस मौके का इंतजार करना चाहिए और तैयार रहना चाहिए.