बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल पर KC त्यागी का पलटवार, 'बंगाल-ओडिशा के CM के साथ नीतीश की सहमति, इसलिए जल्द दिलाएं स्पेशल स्टेटस' - जेडीयू और बीजेपी में टकराव

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) को लेकर संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू महासचिव केसी त्यागी (JDU General Secretary KC Tyagi) ने कहा कि ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के साथ पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सहमति बनी हुई है, लिहाजा बिना देरी किए बीजेपी नेता स्पेशल स्टेटस दिलवाएं.

जेडीयू और बीजेपी में टकराव
जेडीयू और बीजेपी में टकराव

By

Published : Jan 24, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) को लेकर जेडीयू और बीजेपी में टकराव (Conflict Between JDU and BJP) बढ़ता जा रहा है. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी (JDU General Secretary KC Tyagi) ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ें लेकिन बीजेपी ने गठबंधन नहीं किया. इसलिए अकेले हम लोग चुनाव लड़ेंगे. 26 सीटों की सूची हमने जारी भी कर दी है. पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: JDU ने भरा दंभ तो BJP ने दिखाया आईना, UP में 'खराब परफॉर्मेंस' को कैसे दुरुस्त करेंगे नीतीश!

केसी त्यागी ने कहा कि यूपी में हमारे विधायक, सांसद, सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी कई राज्यों में हमने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा है. झारखंड, आंध्र प्रदेश, मणिपुर में हम लोगों ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया था, अकेले चुनाव लड़े थे. अब यूपी में बीजेपी से हम लोगों का फ्रेंडली फाइट होगा.

स्पेशल स्टेटस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल(BJP State President Sanjay Jaiswal) के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वैसे तमाम वो राज्य जिनको विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, उनके मुख्यमंत्रियों के साथ सीएम नीतीश कुमार की सहमति बनी हुई है. नीतीश कुमार के साथ उन राज्यों के मुख्यमंत्री विशेष दर्जे के मुद्दे पर एकजुट हैं. आम सहमति बनी हुई है, इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द मिलना चाहिए. इस मुद्दे पर तो बीजेपी भी समर्थन करती रही है. भुवनेश्वर में कार्यक्रम हुआ था, जिसमें ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और नीतीश कुमार शामिल हुए थे. उस दिन इस मुद्दे पर सहमति बनी थी.


ये भी पढ़ें: स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी से जेडीयू नाराज, क्या चुनावों से पहले चौंकाने वाले निर्णय लेंगे नीतीश कुमार?

जेडीयू महासचिव ने कहा कि धारा 370, यूनिफॉर्म सिविल कोड सहित कई मुद्दों पर हमारा बीजेपी से अलग स्टैंड है. दोनों पार्टी की नीतियां और सिद्धांत अलग है लेकिन एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत दोनों का गठबंधन है और बिहार के विकास के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. इसलिए मौजूदा समय में जिन मुद्दे पर टकराव हो रहा है, उससे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार पूरे 5 साल चलेगी.


दरअसल, नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब पिछड़ा हुआ दिखाया गया है. जिसके बाद से जेडीयू की तरफ से बार-बार बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग उठ रही है. इस पर बीजेपी ने नया दांव चला है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि झारखंड, बंगाल, उड़ीसा सहित जिन राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए, उनके मुख्यमंत्रियों के साथ जेडीयू विशेष राज्य के मुद्दे पर आम सहमति बनाए. बीजेपी ने जेडीयू के ही पाले में गेंद डाल दी, जिसको लेकर त्यागी ने संजय जयसवाल पर पलटवार किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 24, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details