नई दिल्ली/ पटना: पूरे देश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पीएम को सभी घटक दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए.केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर स्टैंड साफ कर दिया है. बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. बीजेपी इसे पूरे देश में लागू करना चाहती है. इसे लेकर बीजेपी को एनडीए के सभी दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए, जिसमें सभी मिलकर एनआरसी पर निर्णय लेंगे.
'घटक दलों की बुलानी चाहिए बैठक'
जेडीयू महासचिव ने कहा कि पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों में संशय है. इसे लेकर बीजेपी को घटक दलों की एक बैठक बुलानी चाहिए. जेडीयू इसका स्वागत करेगी. वहीं, केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों का सुझाव सुनने को तैयार हो गई है.