पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में कौतुहल मचा दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान त्यागी ने लोजपा को अपना मित्र पार्टी बताया है.
फाइनल नतीजों से पहले बदला JDU का सुर, केसी त्यागी ने LJP को बताया मित्र पार्टी - केसी त्यागी
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जहां चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. अब जहां एक तरफ जहां मतगणना जारी है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि एलजेपी उनका मित्र दल है और उनसे उनका पुराना रिश्ता रहा है.
![फाइनल नतीजों से पहले बदला JDU का सुर, केसी त्यागी ने LJP को बताया मित्र पार्टी केसी त्यागी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9497019-218-9497019-1604990870437.jpg)
तीन चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है. तमाम एग्जिट पोल को धत्ता बताते हुए रुझान कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं. शुरुआती दौर की बात करें तो महागठबंधन के उम्मीदवार अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन कुछ घंटों बाद एनडीए गठबंधन ने वापसी करते हुए अच्छी बढ़त बना ली है. दोपहर 12 बजे तक एनडीए 129 सीटों पर आगे है. हालांकि अभी कहना जल्दबजी होगी की कोई भी पार्टी स्पष्ट रुप से सरकार बनाती दिख रही है.
इसी बीच जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी को अपना मित्र दल बताया है. उन्होंने कहा कि एलजेपी से उनका पुराना रिश्ता रहा है. अगर आंकड़ों के समीकरण में उनकी जरूरत पड़ी तो पहल की जाएगी.