पटना : जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में पार्टी के 6 विधायकों को तोड़ने की बीजेपी की कार्रवाई को गठबंधन धर्म का उल्लंघन बताया है. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह रवैया कहीं से भी दोस्ताना नहीं है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बीजेपी की दोस्ती पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़कर दोस्ती का धर्म नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए. बीजेपी को इस तरह के प्रयोगों से बचना चाहिए. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि बिहार में एनडीए गठबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
पार्टी विस्तार पर लगा स्टॉप!
नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के विस्तार को लेकर चर्चा करते रहते हैं. यही नहीं, इससे पहले उन्होंने दिल्ली चुनाव में भी पार्टी को मैदान में उतारा था. वहीं, नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवारों को उतारने की बात कही. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू मुख्य विपक्ष के रूप में सदन में थी और सरकार बीजेपी की है. अरुणाचल में इसी साल हुए चुनाव में जदयू के सात विधायक जीते थे.