नई दिल्ली/पटना:कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को टालने के लिए दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट के बाद पटना हाई कोर्ट ने भी खारिज दिया है. पटना हाई कोर्ट ने भी बिहार विधानसभा चुनाव पर कोरोना महामारी के मद्देनजर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
केसी त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं. कोर्ट ने कहा है कि कोरोना के चलते चुनाव को नहीं टाला जा सकता. जेडीयू नेता ने कहा कि चुनाव से डरे हुए राजनीतिक दल और नेता चाहते थे कि चुनाव को टाला जाए. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय उनके लिए बड़ा झटका है. श्रीलंका, सिंगापुर, साउथ कोरिया सहित कई देशों में कोरोना काल में पार्लियामेंट के चुनाव हो चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव समय पर होंगे तो भारत में बिहार में कोरोना काल में चुनाव क्यों नहीं हो सकता? बता दें कोरोना काल में चुनाव ना हो इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.