पटना :बिहार के प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक पटना विश्वविद्यालय को नया वाइस चांसलर मिल गया है. केसी सिन्हा को अस्थाई व्यवस्था के तहत पटना विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया है. प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर केसी सिन्हा गुरुवार 26 अक्टूबर को पटना विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें - गणितज्ञ केसी सिन्हा का सलाह -'पिछले पांच साल का परीक्षा पत्र हल करें'
गिरीश कुमार चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो चुका :दरअसल, गिरीश कुमार चौधरी का बतौर वीसी कार्यकाल समाप्त हो चुका है. कार्यकाल समाप्त होने पर उन्होंने राज भवन को पत्र लिखा था कि उन्हें सेवा से मुक्त किया जाए. हाल ही में प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी को विश्वविद्यालय सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राजवर्धन सिंह राठौर के एमएलसी बनाए जाने के बाद खाली हुए पद पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी को विश्वविद्यालय सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया.
राजभवन द्वारा जारी प्रपत्र. केसी सिन्हा बने पटना विश्वविद्यालय के नए कुलपति :ऐसे में अब राज भवन ने प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कुलपति गिरीश कुमार चौधरी के आवेदन को स्वीकार करते हुए उन्हें पटना विश्वविद्यालय के कुलपति पद से मुक्त कर दिया है. साथ ही साथ महान गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया है.
कौन हैं प्रोफेसर केसी सिन्हा? :बताते चलें कि प्रोफेसर केसी सिन्हा पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद स्थाई व्यवस्था के तहत नालंदा खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही अस्थाई व्यवस्था के तहत जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा में बतौर वीसी कार्यरत है. पटना विश्वविद्यालय का पदभार संभालने के बाद प्रोफेसर केसी सिन्हा के पास तीन-तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति का जिम्मा हो जाएगा.