पटना: राजधानी में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level In Patna) में कमी आने के बाद एक बार फिर से पटना के गांधी घाट से राज्य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism) के जहाज एमवी कौटिल्य विहार (MV Kautilya Bihar) का परिचालन शुरू हो गया है. लंबे समय बाद दर्शक फिर से जहाज पर सवार होकर गंगा की लहरों की सैर करते दिखे. बता दें कि पिछले दिनों में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि होने के बाद प्रशासन ने जहाज के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.
इसे भी पढ़ें : पटना के 'मरीन ड्राइव' से गंगा नदी का अद्भुत नजारा, जिसे देख आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे
वहीं अब जब धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर कम गया है. अब लोग जहाज में बैठकर गंगा की लहरों की सैर का मजा लेने लगे हैं. साथ ही साथ लोग सरकार द्वारा बनाए गए गंगा पाथवे का भी लोग अब पूरी तरह लुत्फ उठा रहे हैं. लंबे समय से बंद एमवी कौटिल्य विहार (पानी जहाज) का परिचालन शुरू हो गया. इसकी क्षमता एक बार में 30 से 32 लोगों की है. दिन के 11 से शाम पांच बजे तक 150 रुपये का टिकट लेकर गंगा की लहरों पर सैर कर सकते हैं.