पटना: लालू प्रसाद का एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी लालू यादव को बधाई दी है. कादरी ने कहा कि उनके नेतृत्व में राजद और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.
तेजस्वी को कमान सौंपने के सवाल पर कौकब कादरी ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर दिए गए हैं. लेकिन लालू प्रसाद से तेजस्वी यादव की तुलना करना गलत है. अभी तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं को लालू का अनुकरण कर आगे बढ़ने की जरूरत है.