बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटनी सोना लूटकांड: छापेमारी के दौरान बक्सर से एक आरोपी गिरफ्तार, साथ ले गई MP पुलिस - Katni gold robbery accused arrested from Buxar

मध्य प्रदेश के कटनी सोना लूटकांड (Jewellary Loot Accused Arrest From Buxar) में बिहार के कई जिलों में छापेमारी हो रही है. इस छापेमारी के दौरान पटना पुलिस की विशेष टीम ने बक्सर से लूटकांड के आरोपी मिथिलेश सिंह उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद एमपी पुलिस आरोपी को लेकर मध्य प्रदेश के कटनी चली गई. पढ़ें पूरी खबर...

छापेमारी के दौरान बक्लर से एक आरोपी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान बक्लर से एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2022, 11:59 AM IST

पटना:मध्य प्रदेश के कटनी के मणिपुरम गोल्ड के दफ्तर से 26 नवंबर को 16 किलो सोना और 3.50 लाख कैश लूट कांड (Madhya Pradesh gold loot case) मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले का बिहार कनेक्शन होने के बाद बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जिसके बाद पुलिस ने लूट कांड के आरोपी मिथिलेश सिंह उर्फ अमित को बक्सर से गिरफ्तार (Robbery accused Mithilesh Singh arrested) किया है. पटना पुलिस की विशेष टीम ने उसके बक्सर स्थित घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद एमपी पुलिस आरोपी के लेकर मध्य प्रदेश के कटनी चली गई.

ये भी पढ़ें-एमपी के कटनी में सोना लूटकांड का बिहार कनेक्शन: 9 वें अपराधी की भी पहचान, सूबे में ताबड़तोड़ छापेमारी जार

सोना लूट मामले में बक्सर से दूसरी गिरफ्तारी:मध्यप्रदेश में हुए सोना लूटकांड में बक्सर से यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले 29 नवंबर को पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार कटनी पुलिस की एक टीम पटना में अभी रुकी हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मिथिलेश के पास से सोना भी बरामद हुआ है. पटना पुलिस के विशेष टीम के साथ एमपी और राजस्थान पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीन आरोपी पहले भी लूटकांड में जेल जा चुके हैं और उन तीनों के जेल में बंद कुख्यात सुबोध सिंह के साथ संबंध हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस सोना बरामदगी के करीब है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

कार में सोना भरकर लाया था आरोपी:बताया जा रहा है कि बक्सर से गिरफ्तार मिथिलेश सिंह उर्फ अमित वही शख्स है, जिसने लूटे हुए सोने को कार में भरकर पहले दानापुर लाया फिर वहीं से उसे बक्सर ले गया. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जिस कार को लूटकांड में इस्तेमाल किया गया था. वो कार चोरी की है. अब पुलिस आरोपी से कार की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है. गौरतलब है कि पुलिस ने अस मामले में 26 नवंबर की देर रात को शुभम तिवारी और अंकुश नाम के दो आरोपी को मंडला जिले के हाइवे से गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के कटनी में सोना लूटकांड: छापेमारी के दौरान पटना से दो अभियुक्त गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details