पटनाः बिहार में ठंड बढ़ने से बिहार का मौसम भी बदल रहा है. मौसम में बदलाव से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा (AQI Level In Bihar Today) है. राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. शुक्रवार को कटिहार में वायु प्रदूषण बढ़ा है, यहां का स्तर 400 के पार (Katihar Most Polluted In bihar ) चला गया है. वहीं, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार हो गया है. राजधानी पटना की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 ही रहा है. शुक्रवार को बिहार में कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. दूसरे नंबर पर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और तीसरे नंबर पर पटना रहा.
यह भी पढ़ेंःठंड के मौसम में पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमान उड़ेंगे, 30 नवंबर तक के लिये विंटर शेड्यूल जारी
कई जिलों में वायु प्रदूषण ज्यादाः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दावा किया था कि वायु प्रदूषण को लेकर उपाय किए जाएंगे पर वह नहीं दिखा रहा. राज्य के कई जिलों में वायु प्रदूषण हो गया है और लोग दूषित वायु सांस के रूप में लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस साल अप्रैल महीने से ही डीजल संचालित ऑटो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. उसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ था. फिलहाल राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 है.