पटना:सूबे के तीन आईपीएस अधिकारियों समेत कटिहार डीएम का तबादला किया है. कटिहार डीएम कंवल तनुज को सूचना जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है. वहीं, वित्त विभाग के अपर सचिव अदयन मिश्रा को कटिहार जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. बता दें कि कटिहार डीएम रहे कंवल तनुज कुछ दिन पहले की आर्म लाइसेंस देने के कारण विवादों में आए थे.
तीन IPS समेत कटिहार डीएम का हुआ तबादला, भोजपुर की कमान संभालेंगे राकेश दुबे - Transfer of SP Hari Kishore Rai
बिहार में तीन आईपीएस समेत कटिहार डीएम का तबादला किया गया है. राज्यपाल के ओएसडी रहे राकेश दुबे को भोजपुर जिले की कमान सौंपी गयी है.
राकेश कुमार को मिली भोजपुर की कमान
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भोजपुर एसपी हरि किशोर राय का ट्रांसफर सीतामढ़ी कर दिया गया है, अब भोजपुर पुलिस की कमान राकेश कुमार दुबे के हाथों में होगी. राकेश कुमार दुबे जिले की कमान संभालने से पहले राज्यपाल के परिसहाय रह चुके हैं.
वहीं, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार का सीतामढ़ी से तबादला कर उन्हें पटना वायरलेस एसपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट