बाढ़/पटना:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार, प्रशासन से लेकर समाजसेवी लगातार कोशिश कर रहे हैं. संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन के अलावा लॉकडाउन में जरुरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. वहीं, अथमलगोला के बहादुरपुर गांव स्थित मंदिर प्रांगण में करुणानिधान सेवा ट्रस्ट की तरफ से 200 से अधिक लोगों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया गया.
अथमलगोला में करुणानिधान सेवा ट्रस्ट ने 200 लोगों के बीच किया मास्क और साबुन का वितरण - क्वॉरेंटाइन सेंटर
कथा वाचक संत जय राम महाराज, पूर्व प्रधानाचार्य सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सर्वोदय कबड्डी क्लब अध्यक्ष मुकुंद कुमार ने लोगों को सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर का फायदा बताया.
प्रसिद्ध राम कथा वाचक संत जय राम महाराज ने लोगों के बीच साबुन और मास्क बांटते हुए कोराना से बचाव के लिए उपाय बताए. संत जय राम महाराज ने सोशल डिस्टेंस के साथ बैठे लोगों को बताया कि लॉक डाउन का पालन, साबुन, मास्क और ईश्वर में आस्था ही कोरोना महामारी से बचाएगा. उन्होंने कहा कि इस महामारी की चपेट में पूरा विश्व है. भारत में भी भय का वातावरण बना है. लेकिन रोग प्रतिरोधक क्षमता और संयम की वजह से बड़ा नुकसान की ओर नहीं बढ़ पाएगा.
बीजेपी नेताओं ने की शिरकत
संत जय राम ने अनेक क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपने आस्था मुल का संस्मरण भी करवाया है. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और अथमलगोला के बीजेपी महामंत्री अरविंद कुमार सिंह ने महाराज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, वितरण कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने किया. इस मौके पर बीजेपी उपाध्यक्ष राजेश सिंह, राजू गांधी, राजीव प्रताप सिंह घनश्याम ने जन जन जागरण पर प्रकाश डाला. वहीं, बीजेपी अथमलगोला मंडल अध्यक्ष युवा नेता हेमंत राज ने स्वागत भाषण किया.