पटना: हिंदू धर्म में कार्तिक मास की अमावस्या का जितना महत्व माना गया है, उतना ही महत्व कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को भी दिया जाता है. इसे हम कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है और इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है.
कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों में जुटा पटना प्रशासन, गंगा घाटों पर की जाएगी विशेष व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है. इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. पटना के गंगा घाटों पर दूर-दूर से श्रद्धालु डुबकी लगाने आते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पटना के गंगा घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी है.
पटना
30 नवंबर को कार्तिक पूर्णमा
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दूर दराज से पटना के गंगा घाटों पर पहुंचती है. पटना के गंगा घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखते हुए पटना के गंगा घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.