पटनाःराष्ट्रीय जनता दल ने एमएलसी चुनाव के लिए अनंत सिंह (Mokama MLA Anant Singh) के करीबी कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर कार्तिक सिंह को पटना से उम्मीदवार (kartik Kumar RJD MLC Candidate) बनाया है. इसके बाद कार्तिक कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद का आशीर्वाद मिल गया है. हमारी जीत सुनिश्चित है.
इसे भी पढ़ें- लालू बोले- 13 फरवरी को करेंगे MLC उम्मीदवारों की घोषणा, पटना से कार्तिक सिंह होंगे प्रत्याशी
उम्मीदवारी मिलने के बाद कार्तिक कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा है. राबड़ी आवास से लालू यादव का आशीर्वाद लेकर निकले कार्तिक ने चुनाव में जीत का दावा भी किया. कांग्रेस के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि इसका कोई असर नहीं होगा. हमारी जीत सुनिश्चित है.
दरअसल, लालू यादव ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पटना जिला के RJD विधायकों और पार्षदों की बैठक (RJD MLA and Councilors meeting) में यह घोषणा की. आरजेडी से उम्मीदवारी के लिए मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार और दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के भाई के बीच दावेदारी चल रही थी. इस बैठक में रीतलाल यादव भी पहुंचे थे और कार्तिक कुमार भी, लेकिन अंत में अनंत सिंह के खासमखास कार्तिक कुमार ने बाजी मार ली.
इस बैठक में पटना से एमएलसी उम्मीदवार की घोषणा तो आरजेडी ने कर दी. बाकी बची सीटों पर 13 तारीख को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Elections: NDA और RJD में उम्मीदवार तय, फिर भी घोषणा नहीं..दोनों तरफ से हो रहे जीत के दावे