बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार पटना से हुए RJD के MLC उम्मीदवार, राबड़ी आवास से निकलकर किया बड़ा दावा - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) में पटना से उम्मीदवारी की दावेदारी में राजद सुप्रीमो ने अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार पर भरोसा जताया है. लालू यादव ने खुद इसकी घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर...

कार्तिक कुमार
कार्तिक कुमार

By

Published : Feb 11, 2022, 3:33 PM IST

पटनाःराष्ट्रीय जनता दल ने एमएलसी चुनाव के लिए अनंत सिंह (Mokama MLA Anant Singh) के करीबी कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर कार्तिक सिंह को पटना से उम्मीदवार (kartik Kumar RJD MLC Candidate) बनाया है. इसके बाद कार्तिक कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद का आशीर्वाद मिल गया है. हमारी जीत सुनिश्चित है.

इसे भी पढ़ें- लालू बोले- 13 फरवरी को करेंगे MLC उम्मीदवारों की घोषणा, पटना से कार्तिक सिंह होंगे प्रत्याशी

RJD के एमएलसी उम्मीदवार कार्तिक कुमार का बयान

उम्मीदवारी मिलने के बाद कार्तिक कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा है. राबड़ी आवास से लालू यादव का आशीर्वाद लेकर निकले कार्तिक ने चुनाव में जीत का दावा भी किया. कांग्रेस के अलग चुनाव लड़ने पर कहा कि इसका कोई असर नहीं होगा. हमारी जीत सुनिश्चित है.

दरअसल, लालू यादव ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पटना जिला के RJD विधायकों और पार्षदों की बैठक (RJD MLA and Councilors meeting) में यह घोषणा की. आरजेडी से उम्मीदवारी के लिए मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार और दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के भाई के बीच दावेदारी चल रही थी. इस बैठक में रीतलाल यादव भी पहुंचे थे और कार्तिक कुमार भी, लेकिन अंत में अनंत सिंह के खासमखास कार्तिक कुमार ने बाजी मार ली.

इस बैठक में पटना से एमएलसी उम्मीदवार की घोषणा तो आरजेडी ने कर दी. बाकी बची सीटों पर 13 तारीख को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, वरिष्ठ नेता आलोक मेहता, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Elections: NDA और RJD में उम्मीदवार तय, फिर भी घोषणा नहीं..दोनों तरफ से हो रहे जीत के दावे

बता दें कि बिहाचर में होने वाले विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से 23 सीटों पर आरजेडी और एक सीट पर सीपीआई चुनाव लड़ रही है. वहीं, सीटों में समझौता नहीं होने के बाद कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले मैदान में है. अभी ना तो चुनाव की औपचारिक घोषणा हुई है और ना ही किसी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लेकिन इस बीच सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करने की जद्दोजहद में लगे हैं.

इन्हें भी देखें...

विधान परिषद चुनाव: RJD 23 और CPI एक सीट पर उतारेगा उम्मीदवार, जल्द जारी होगी लिस्ट- भोला यादव

कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'

Bihar MLC Election: कांग्रेस जल्द करेगी 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details