बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri News: 'कमरिया करे लपालप.. लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर कार्तिक आर्यन ने मचाया गरदा, कजन की शादी का डांस VIDEO वायरल - Bhojpuri Superstar Pawan Singh

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Bollywood Actor Kartik Aryan) का एक डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कार्तिक भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां देखें बॉलीवुड एक्टर का ये खास वीडियो...

कार्तिक आर्यन का लॉलीपॉप लागेलू पर डांस
कार्तिक आर्यन का लॉलीपॉप लागेलू पर डांस

By

Published : Feb 25, 2023, 9:47 AM IST

पटना:बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा थियेटर्स में रिलीज हो गई है. इसे लेकर वह सुर्खियों में बने हुए. कार्तिक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों खासा खुश नहीं कर पाई है. इसके सातवें दिन की कमाई भी काफी कम आंकड़ों में सिमट कर रह गई है. हालांकि फिल्म के अलावा भी कार्तिक अपने एक डासिंग वीडियो को लेकर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में कार्तिक भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू(Bhojpuri Song Lollipop Lagelu) पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उनके साथ स्टेज पर और भी कई लोग डांस करते देखे जा रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Holi Song 2023: पवन सिंह ने साली पर ऐसे डाला रंग कि नाराज हो गईं डिंपल, गीत 'असों के डललका' ने मचाया बवाल

कजन की शादी में कार्तिक के ठुमके:सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के फैनपेज ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन व्हाइट कुर्ता-पयजामा पहने फेमस भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलू पर फैमली के लोगों के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. कार्तिक के पिता इस सॉन्ग पर उनके पीछे थिरकते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो कार्तिक के किसी कजन की शादी का बताया जा रहा है. इसमें उनके दोस्त भी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. कर्तिक के इस डांस को देखकर फैंस जमकर लाइकस और कमेंट की बौछार कर रहे हैं.

लॉलीपॉप लागेलू पर थिरके कई सितारे: भोजपुरी सुपरस्टर पवन सिंह के इस गाने पर अबतक कई सितारें थिरक चुके हैं. यह सॉन्ग 2008 में रिलीज होने के बावजूद आज भी किसी शादी समारोह और अन्य फंक्शन में लोगों की पहली पसंद बना रहता है. युवा हो या अधेड़ सभी इस गाने पर जमकर ठुमका लगाता दिखाई पड़ते हैं. यहां तक कि तंजानिया के सोशल मीडिया सेंसेशन भाई-बहन की जोड़ी किली पॉल और नीमा ने भी इस सॉन्ग पर अपना डांसिग वीडियो शेयर किया था. जिसे देश-विदेश के करोड़ों लोगो का खूब प्यार मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details