पटना (बाढ़):राजद में कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के कदम रखते ही बाढ़ और आसपास के इलाके की सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.
लोगों का हुजूम
सोमवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्वी बेढ़ना पंचायत के जमनीचक, जमनीचक, सिकंदरा, शांति टोला सहित कई गांव का लल्लू मुखिया ने भ्रमण किया. जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं लल्लू मुखिया जिंदाबाद के नारे और हमारा नेता कैसा हो, लल्लू मुखिया जैसा हो के नारे लगने लगे.
कर्णवीर सिंह यादव ने किया जनसंपर्क अभियान मुखिया ने किया भव्य स्वागत
पूर्वी बेढ़ना पंचायत के मुखिया राजकुमार ने लल्लू मुखिया का भव्य स्वागत किया. उन्हें फूल और मालाओं से लाद दिया गया. बेढ़ना पूर्वी के मुखिया राजकुमार पूरे पंचायत में भ्रमण के दौरान उनके साथ नजर आए. उन्हें पूरा भरोसा है कि बाढ़ की जनता उनके चुनावी अभियान को सफल बनाएगी.
जनसंपर्क के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ बाढ़ में बिगड़ा राजनीतिक समीकरण
उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से कई नेताओं के पसीने छूटने लगे हैं. पूरे बाढ़ में राजनीतिक समीकरण बिगड़ गया है. लल्लू मुखिया ने कहा कि जलजमाव, सड़क, शिक्षा और किसानों से जुड़ी स्थानीय जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि स्थानीय जनता उनका साथ देगी.