पटनाःसुशांत सिंह आत्महत्या मामला एक बार फिर से तूल पकड़ चुका है. बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई भी गई है. लेकिन सभी जगह सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. करणी सेना सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है. कई बार राजपूत करणी सेना ने सड़कों पर उतर कर भी प्रदर्शन किया है.
सीबीआई जांच नहीं होने से करणी सेना में आक्रोश
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच से इंकार करने पर करणी सेना काफी आक्रोशित है. करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह ने कहा कि मामला जब पटना में दर्ज हुआ है तो नीतीश कुमार को इस पर सीबीआई जांच करवाना चाहिए. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए और महाराष्ट्र सरकार से भी बात करे.