ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस को बहुमत मिलती दिख रही है. लेकिन इसकी खुशी सिर्फ कांग्रेस तक ही नहीं है बल्कि सभी विपक्षी पार्टियां खुशी जाहिर कर रही है. कांग्रेस के कर्नाटक में शानदार प्रदर्शन के लिए जनता का धन्यवाद किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जदयू नेता श्रवण कुमारने कहा कि कर्नाटक की जनता का बहुत-बहुत आभार है. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जुमलेबाजी से तंग आकर एक बार फिर से कांग्रेस को चुना है. कर्नाटक चुनाव कांग्रेस के पक्ष में आने से विपक्षी एकता की मुहिम को बहुत मजबूती मिलेगी.
पढ़ें- Karnataka results live update: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, सीएम बोम्मई जीते, बागी शेट्टार हारे
'कर्नाटक जीत से विपक्षी एकता की मुहिम को मिला बल': मंत्री श्रवण कुमार ने कर्नाटक की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कर्नाटक की जनता ने देश की राजनीतिक परिस्थितियों और देश की हालात को समझा. कर्नाटक की जनता यह जान चुकी है कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित नहीं है. यही कारण है कि कर्नाटका से मोदी जी को नकारने की शुरुआत वहां की जनता ने कर दी है. ग्रामीण विकास मंत्री ने कर्नाटक के जनादेश का सम्मान करते हुए कहा कि पूरे देश से 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा, यही संकेत कर्नाटक चुनाव परिणाम से मिल रहा है.
"कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत से विपक्षी एकता की मुहिम को फायदा होगा. सभी लोग एकजुट होकर बीजेपी का सामना कर रहे हैं. जो भी विपक्षी पार्टियां इधर-उधर हैं, उन्हें कर्नाटक के चुनाव से सीख मिलेगी. परिणाम आने के बाद सभी लोग एक जगह पर आकर एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोग जल्द ही सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर मजबूत महागठबंधन बनाकर 2024 में चुनाव लड़ेंगे और देश से बीजेपी का सफाया करेंगे."-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार
2024 में बीजेपी का होगा सफाया: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों नवीन पटनायक से मिले थे. उनसे मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि देश में थर्ड फोरम की संभावना ही नहीं है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार कहते हैं कि सभी राजनीतिक नेताओं की अलग-अलग राय होती है. लेकिन अभी देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति चाहती है.आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी.