बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Karnataka Election Results: JDU कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- "देश में मजबूत गठबंधन बनकर तैयार'

कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के बाद बिहार में विपक्ष की खुशी सातवें आसमान पर है. कांग्रेस के साथ ही आरजेडी और जेडीयू भी जीत का जश्न सुबह से ही मना रही है. वहीं जेडीयू ने तो इस जीत का श्रेय सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को दिया है.

Karnataka Election Results
Karnataka Election Results

By

Published : May 13, 2023, 7:52 PM IST

जदयू ने मनाया कांग्रेस की जीत का जश्न

पटना:कर्नाटक में कांग्रेस की जीतके बाद बिहार में भी इसका जश्न देखने को मिल रहा है. एक तरफ कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया तो महागठबंधन घटक दल के जद यू कार्यकर्ता भी आज सड़क पर उतरे और जमकर जश्न मनाया. साथ ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नरेंद्र मोदी देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे नफरत फैलाने वाले बीजेपी पार्टी का हम सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें- Karnataka election 2023 : कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं

जदयू ने मनाया कांग्रेस की जीत का जश्न: जदयू नेता छोटू सिंह के नेतृत्व के आर ब्लॉक चौराहा स्थिति हनुमान मंदिर के पास इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की और फिर जमकर जीत का जश्न मनाया. मौके पर मौजूद जदयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि बजरंगबली सिर्फ भाजपा के नहीं हैं, सबके हैं. बजरंगबली ने आज किसका साथ दिया है ये भी जनता देख रही है. जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, उसका हम विरोध करने सड़क पर उतरे हैं.

"पूरे देश की जनता ने बीजेपी को सबक सिखाने को ठान लिया है. देश में मजबूत गठबंधन बनकर तैयार है. देखिए जहां जहां हमारे नेता नीतीश कुमार जा रहे है विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. बीजेपी को इससे घबराहट हो रही है. जिस तरह की राजनीति सुशील मोदी कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. उन्हें जनता ने सबक सिखाया है. आने वाले समय में जनता इन लोगों को ऐसे ही सबक सिखाने का काम करेगी."-छोटू सिंह, जदयू नेता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों में से कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत मिली है. वहीं बीजेपी को 65 सीटें, जेडीएस को 19 और अन्य को 4 सीटें मिली हैं. कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details