बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कराटे किड्स ने मचाया धमाल, जीते 18 मेडल, कोच ने लगाई सरकार से मदद की गुहार - 9वें इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2020

कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला कुमार थापा ने कहा कि बच्चों ने काफी मेहनत कर मेडल हासिल किए हैं. बिहार सरकार अगर मदद कर दे तो खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा.

patna
विजेता खिलाड़ी

By

Published : Jan 16, 2020, 3:13 PM IST

पटनाः बिहार के कराटे खिलाड़ियों ने 9वें इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2020 में गोल्ड, सिल्वर और ब्राउंज में कुल 18 मेडल जीते हैं. इस खुशी में बीएमपी के डीजी संजीव कुमार सिंघल ने शुक्रवार को इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

'बीएमपी हमेशा से खेल और खिलाड़ियों से जुड़ा रहेगा'
इस मौके पर सिंघल ने कहा कि कराटे में मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रोशन किया है. आगे भी यह बेहतर प्रदर्शन करें और बिहार का नाम रोशन करें. बीएमपी हमेशा से खेल और खिलाड़ियों से जुड़ा रहेगा.

मेडल के साथ कराटे खिलाड़ी

'ओलंपिक में भी जाने का है सपना'
इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी माधुरी कहती हैं कि उनका सपना है कि वह एशिया कप और ओलंपिक में भी जाएं. वहीं, डबल गोल्ड विजेता अनिकेत राज कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने कराटे में गोल्ड मेडल जीता है. उनका सपना है कि वह भविष्य में खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को और निखारें और अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लें.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ेंः बक्सरः रसूखदार शराबी को बचाने की सदर अस्पताल की साजिश का पर्दाफाश, ईटीवी भारत के हाथ लगे दस्तावेज

बच्चों ने की थी काफी मेहनत
कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला कुमार थापा ने कहा कि बच्चों ने काफी मेहनत कर मेडल हासिल किए हैं. लेकिन अब तक तमाम व्यवस्था एसोसिएशन के जरिए की जा रही है, बिहार सरकार अगर मदद कर दे तो खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलेगा.

विजेता खिलाड़ी के साथ डीजी संजीव कुमार सिंघल

9 मई को जयपुर में हुई थी प्रतियोगिता
गौरतलब है कि जयपुर में 9 वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई थी. जिसमें बिहार के सभी 18 खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की तरफ से सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं. इसमें 8 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, 6 खिलाड़ियों को सिल्वर और 5 खिलाड़ियों को ब्राउज मेडल मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details