पटना: बिहार की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले लोगों की माने तो राजद ने अपने राज्य सभा की दूसरी सीट के लिए एक हद तक नाम को फाइनल भी कर लिया है. खुद इस बात की तस्दीक राजद के आला नेता भी कर रहे हैं. दरअसल राजद की 2 सीटों में एक सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती रिटेन हो रही हैं. संशय की स्थिति दूसरे सीट के नाम को लेकर थी. इस सीट के लिए बाबा सिद्दीकी, कपिल सिब्बल और रुस्तम खान का नाम दौड़ने लगा था. लेकिन राजद के आला नेताओं की मानें तो इस सीट के लिए सहमति बन गई है और राजद की दूसरी सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल राज्यसभा में जाएंगे.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: मंझधार में RCP की नैया, नालंदा से ही खोजा जा रहा विकल्प
तकनीकी खामी बनी वजह: राजद के सूत्रों की मानें तो कपिल सिब्बल इसके पहले राज्यसभा जाने के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ संपर्क में थे, लेकिन वहां प्रस्तावक नहीं मिलने के कारण उनकी बात वहां नहीं बन पाई. दरअसल राज्यसभा में प्रस्तावक बनने के लिए कम से कम 10 विधायकों की जरूरत होती है. जबकि, उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के केवल दो ही विधायक हैं. ऐसे में कपिल सिब्बल के लिए जरूरी प्रस्तावक ही वहां नहीं मिल सके. राजद के सूत्रों के अनुसार लंदन में आयोजित कार्यक्रम में साथ-साथ हिस्सा ले रहे राहुल गांधी और तेजस्वी में भी कपिल सिब्बल के नाम को लेकर सहमति बन चुकी है.
दूसरे वकील होंगे सिब्बल: अगर कपिल सिब्बल राजद के कोटे से राज्यसभा में जाते हैं तो वह दूसरे वकील होंगे. दरअसल इसके पहले राम जेठमलानी राजद की सीट पर राज्यसभा में जा चुके हैं. राजनीतिक प्रेक्षकों की माने तो इस वक्त लालू प्रसाद के लिए कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजना बेहतर ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि खुद लालू प्रसाद कई केस में उलझे हुए हैं. सीबीआई की नई छापेमारी के बाद उनके परिवार के कई सदस्य भी इसके लपेटे में आ गए हैं. ऐसे में उनको एक वकील की भी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है, जो इन सारे केस को देख सकें. अगर इस समीकरण के हिसाब से देखा जाए तो भी कपिल सिब्बल का नाम सबसे पहले आता है.
इन दो नामों पर भी पेंच: राजद के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजद, बाबा सिद्दीकी या फिर रुस्तम खान पर अपना दांव नहीं खेलने वाली है. इसका सबसे बड़ा कारण सिवान के पूर्व सांसद स्वर्गीय मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हैं. दरअसल, हिना साहब के बदले इन दोनों में से किसी एक को टिकट देकर राजद इस इलाके के अपने परंपरागत मुस्लिम वोटरों में कोई नेगेटिव संदेश नहीं देना चाहता हैं. इन दोनों में से अगर किसी को टिकट नहीं मिले तो राजद को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है. अगर इन दोनों में से किसी एक को टिकट मिल जाए और हिना साहब उसका विरोध कर दें तो एक अच्छा खासा वोट बैंक राजद को अपने हाथों से छिटक कर दूर जाने की आशंका है.
फिलहाल, कपिल सिब्बल के नाम पर करीब करीब सहमति बन चुकी है और इसकी घोषणा आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह राजनीति है कब किसके नाम पर सहमति बनते बनते नहीं बन पाए और कब कौन आगे आ जाए इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता. लेकिन अभी की तारीख में राजद की दूसरी सीट पर कपिल सिब्बल का नाम सबसे आगे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP