पटना:जिले के मसौढ़ी में नवरात्रका उत्साह (Navratri Celebration in Patna) दिख रहा है. गुरुवार को महानवमी के अवसर पर पूजा पंडालों में कन्या पूजन किया गया. नवमी के दिन कन्या पूजन (Kanya Puja) का खास महत्व है. महानवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
यह भी पढ़ें-मां काली की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देवी मां के जयकारे से गूंज उठा पूरा वातावरण
शारदीय नवरात्र की नवमी के दिन षोडशोपचार पूजा करने के बाद हवन किया जाता है और नौ ग्रहों की पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति होती है. इसके बाद कन्या पूजन का विधि विधान होता है. मां दुर्गा के नौ रूपों को मानकर नौ कन्याओं (जिसकी उम्र 2 साल से दस साल के बीच हो) का पूजन किया जाता है. कन्या पूजन के दौरान सभी कन्याओं के पैर धोये जाते हैं और उन्हें लाल रंग के वस्त्र भेंट करते हुए उनके माथे पर कुमकुम लगाकर पूजन किया जाता है और उन्हें भोजन करवाया जाता है.