पटना: कोरोना की दूसरी लहर में भी पटना के कुछ इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा संक्रमण का एक्टिव केस कंकड़बाग इलाके में हैं. राजधानी में कुल एक्टिव संक्रमितमरीजों की संख्या लगभग 16 हजार तक पहुंच गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पटना जिले में कुल 478 माइक्रो कंटेनमेंट बनाएं हैं.
यह भी पढ़ें -BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर
वहींं, 64 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पटना में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र कंकड़बाग बना हुआ है. यहां पर सबसे ज्यादा एक्टिवमरीज हैं. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार कंकड़बाग इलाके में 490 एक्टिव केस हैं. पटना में कुल 49 थाना क्षेत्रों में 478 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं.
पटनामें संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी कंटेंटमेंट जोन में लगातार सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ की सफाई करते रहें और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.