पटना:सीएए और एनपीआर को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच जेएनयू के छात्र और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बुधवार को पटना के गांधी मैदान से चंपारण के लिए रवाना हुए. वे आने वाले एक महीने तक सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर सभाएं करेंगे.
कन्हैया गुरुवार को चंपारण के गांधी मैदान से पदयात्रा शुरू करेंगे. तमाम जिलों में घूमते हुए तकरीबन एक महीने बाद गांधी मैदान में रैली के साथ उनकी यात्रा का समापन होगा. इस दौरान वे लोगों को सीएए से जुड़ी बातों को लेकर जागरूक करेंगे.