बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 दिसंबर को बिहार आएंगे कन्हैया, सिवान में पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित - कन्हैया कुमार बिहार आएंगे

बिहार के सिवान में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार आएंगे (Kanhaiya Kumar Will Come Bihar) और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Kanhaiya Kumar Will come Siwan
11 दिसंबर को बिहार आएंगे कन्हैया

By

Published : Dec 7, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 11:01 PM IST

पटना: बिहार में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए 11 दिसंबर को सिवान में कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम होगा. जिसमें कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (Congress Leader Kanhaiya Kumar) शामिल होंगे. वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान का कहना है कि कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar Will come Siwan) मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. बिहार विधानसभा के उपचुनाव में कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में उतारा था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. विधानसभा उपचुनाव के बाद बिहार में कन्हैया कुमार का यह पहला कार्यक्रम हो रहा है. इसमें पार्टी के कई नेता शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं-तेजस्वी का सरकार पर निशाना- 'चोर दरवाजे की सरकार का जमीन, बालू और दारू ही मुख्य कारोबार'

इस संबंध में कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उसके ऊपर सिवान में 11 तारीख का एक जलसा और पब्लिक मीटिंग है, उसको वे लोग संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वे ऐसा मानते हैं कि देश अब चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है. संविधान के ऊपर खतरे मंडरा रहे हैं. रोजगार का सवाल, किसान का सवाल सबका प्रश्न सामने है. देश के अंदर जो देश जो एक जुट है उसको एक जुट रखने का सवाल है. देश के अंदर नफरती वातावरण फैला दिया गया है. इन सबके खिलाफ एक जुट होने की आवश्यकता है इसलिए वे सब वहां जा रहे हैं. वहां पर उनके साथ कन्हैया कुमार और सिवान के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहेंगे.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को पार्टी में शामिल कराया है. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दूसरी बार कन्हैया कुमार का बिहार का दौरा होगा. इसके पहले वे विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने के लिए आये थे. जिसमें कांग्रेस का करारी हार मिली थी.

ये भी पढे़ं- एक 'तीर' से दो निशाना! शराबबंदी पर फीडबैक के साथ-साथ महिलाओं का मन भी टटोलेंगे नीतीश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details