पटना: श्रमिक संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते पटना के विभिन्न इलाकों से विभिन्न संगठनों ने मार्च निकाला. पटना के डाकबंगला चौराहे पर सभी संगठन और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बोले कन्हैया कुमार- 'आज हड़ताल-कल हड़ताल और ना माने तो डेरा डाल' - general strike in patna
देशव्यापी हड़ताल का वाम दलों ने समर्थन किया है. इसके चलते पटना में हड़ताल का समर्थन करने सीपीआई युवा नेता कन्हैया कुमार भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसान बाप को अपने सैनिक बेटे के हाथों पिटवाना चाहती है. सरकार किसानों और मजदूरों के खिलाफ काला कानून लायी है.
![बोले कन्हैया कुमार- 'आज हड़ताल-कल हड़ताल और ना माने तो डेरा डाल' कन्हैया कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9672267-220-9672267-1606385292862.jpg)
आम हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे सीपीआई के सेंट्रल कमेटी के मेंबर और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के किसानों और जवानों को लड़वाना चाहती हैं. यही कारण है कि आज किसान का बेटा, जो पुलिस या सेना में हैं, वही अपने बुजुर्गों पर लाठियां और पानी की बौछार करने पर विवश है.
बीजेपी नहीं चाहती किसान मजदूर का परिवार खुशहाल बने
कन्हैया ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि हमारे देश के मजदूर और किसान अच्छी जिंदगी गुजारे. इसीलिए इस काले कानून को थोपा जा रहा है. लेकिन सरकार की नीतियों को हम पूरा नहीं होने देंगे. 'जय जवान-जय किसान' के नारों के साथ हम सरकार का विरोध करेंगे. वहीं, कन्हैया कुमार ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है और अपने काले कानूनों को वापस नहीं लेती है. तो आज भी 'हड़ताल-कल भी हड़ताल, ना माने तो डेरा डाल' होगा.