बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बोले कन्हैया- किसान नहीं पर किसान का बेटा हूं, शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे प्रदर्शन - Farmers Protest in patna

सीपीआई के युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से ही होगा और सरकार को मांगे माननी होंगी.

CPI support to farmers
CPI support to farmers

By

Published : Dec 2, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:20 PM IST

पटना: किसानों के समर्थन में देशभर से कई राजनीतिक दल और किसान संगठन अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं. सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

'किसान नहीं पर किसान का बेटा हूं'
'मैं किसान नहीं हूं पर किसान का बेटा हूं. उनके दुख, दर्द और तकलीफ को समझ सकता हूं. इसलिए आज सड़कों पर उतर कर किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. देश में नेता का बेटा नेता, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है, लेकिन कभी किसान का बेटा किसान नहीं बनता. क्योंकि किसान नहीं चाहते कि जो तकलीफ वह झेल रहे हैं. वह उनका बेटा झेले.'- कन्हैया कुमार, नेता सीपीआई

देखें रिपोर्ट

आंदोलन रहेगा जारी
लेकिन सरकार अपनी दमनकारी नीति चला कर किसान विरोधी काला कानून जबरन किसानों पर थोपना चाहती है, ऐसा हम होने नहीं देंगे. हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती. चाहे कुछ भी हो जाए हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से ही होगा और सरकार को अपने पांव पीछे लेने ही होंगे.'- कन्हैया कुमार, नेता सीपीआई

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details