पटना: जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर सीपीआई नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि राजद्रोह कानून का गलत तरह से इस्तेमाल करना देश की सुरक्षा और एकता के लिए ठीक नहीं है.
पटना में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा, कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित भाषण का जिक्र किया और कहा कि, अगर शरजील पर मुकदमा तो अनुराग ठाकुर पर ऐसा बयान देने के लिए देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हुआ.
'देशद्रोह का केस अनुराग ठाकुर पर क्यों नहीं'
कन्हैया ने आगे कहा, 'मेरे शरजील इमाम से वैचारिक मतभेद हैं, लेकिन अगर हम कानून की बात करें तो हमें सही के बारे में बोलना चाहिए. देश में किसी को भी हिंसा भड़काने का अधिकार नहीं है, लेकिन जिस तरह से सरकारी सिस्टम का गलत इस्तेमाल हो रहा है, इसपर सवाल उठाया जाना चाहिए.'
कन्हैया कुमार ने कहा कि, शरजील इमाम से हमारा मतभेद है, लेकिन राजद्रोह के कानून को हल्के में लिया जा रहा है. कन्हैया ने कहा कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता है, जिसका संबंध आतंकियों से था. कन्हैया ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव में मुद्दा भटकाने के लिए शरजील का केस कराया गया. आज कई जगहों पर बेवजह देशद्रोह का केस किया जा रहा है और देशद्रोह की धाराएं लगायी जा रही हैं. शरजील अगर देशद्रोही है तो वो साबित करे.
आज से सविधान बचाओ नागरिकता बचाओ यात्रा
सविधान बचाओ नागरिकता बचाओ यात्रा पर कन्हैया कुमार ने कहा, ' देश और संविधान बचाने के लिए 30 जनवरी से चंपारण के भितिहरवा बापू आश्रम से यात्रा शुरू की जाएगी. यह यात्रा राज्य के विभिन्न स्थानों से होते हुए 29 फरवरी को वापस पटना लौटेगी. यहां गांधी मैदान में संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओं महारैली का आयोजन किया जाएगा.' इस बीच, कन्हैया कुमार की सभा पर पश्चिम चंपारण के एसडीएम ने रोक लगा दिया हैं. सभा को लेकर कन्हैया को इजाजत नहीं दी गई है.
शरजील इमाम के बोल कन्हैया कुमार से ज्यादा खतरनाक: अमित शाह
बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जेएनयू के छात्र नेता शरजील इमाम का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, 'शरजील का बयान देखिए, वीडियो देखिए, देख रहे हैं न आप. कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक बोले हैं. चिकन नेक को काट दो, असम भारत से कट जाएगा. अरे सात पुश्तें लग जाएंगी भैया, असम ऐसे नहीं कटेगा. आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें धर लिया है. आज उन्हें जेल की हवा खाने दिल्ली लाया जा रहा है.'
शरजील इमाम जहानाबाद से गिरफ्तार
राजद्रोह के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र शरजील इमाम को बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया. इसके बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.