पटनाःनागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में वाम दल के नेता आज सड़क पर हैं. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे. जहां, राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कन्हैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी नाकामियो को छुपाने के लिए यह कानून लायी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कन्हैया ने कहा कि नागरिकता कानून का बिहार में बहुत बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार कr एक बड़ी आबादी दूसरे जगह पर काम करने के लिए जातr है. माइग्रेट लोगों का जन्म से लेकर पढ़ाई और नौकरी अलग-अलग जगहों पर होती है. ऐसे लोगों को दस्तावेज पेश करने में खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
विरोध प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदारः कन्हैया
कन्हैया का कहना है कि सीएए के बाद सरकार एनआरसी और एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) लायेगी. जिसमें दस्तावेज के जरिये नागरिकता सिद्ध करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी गरीब है अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के पास जमीन तक नहीं है. ऐसे में वो कागजात कहां से लायेंगे. कन्हैया कुमार ने विरोध प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि देश ढंग आगे बढ़ रहा था. लेकिन इस कानून को लागू कर डर का माहौल बनाया गया है.