बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जब मोदी सरकार लोगों को नागरिक मानने को तैयार नहीं, तो हम भी सरकार को नहीं मानते'

कन्हैया ने लोगों से कहा कि जब बच्चा बिगड़ जाता है तो मां उसे डांटती और मारती है. ठीक उसी तरह ये सरकार भी बिगड़ गई है अब समय आ गया है कि हमें एकजुट होकर इस सरकार को हटाना है.

सब्जीबाग में कन्हैया कुमार
सब्जीबाग में कन्हैया कुमार

By

Published : Jan 15, 2020, 11:48 AM IST

पटना: राजधानी पटना के सब्जीबाग पहुंचे सीपीआई नेता और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में धरना दिया. इस दौरान कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए तानाशाह करार दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश शाहीन बाग बन गया है.

कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार को हर हाल में सीएए को वापस लेना होगा, ये कानून देशहित में नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. हमें बेरोजगारी और काला कानून से आजादी चाहिए, सीएए, एनपीआर और एनआरसी से आजादी चाहिए.

सब्जीबाग पहुंचे कन्हैया कुमार

इन्हें सरकार नहीं मानें- कन्हैया कुमार
सीपीआई नेता ने कहा कि आज पूरा देश शाहीन बाग बन गया है. उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार आप लोगों को नागरिक मानने को तैयार नहीं है, तो आप इस सरकार को सरकार मत मानिए.

एकजुट होकर सत्ता से हटाएं- कन्हैया कुमार
कन्हैया ने लोगों से कहा कि जब बच्चा बिगड़ जाता है तो मां उसे डांटती और मारती है. ठीक उसी तरह ये सरकार भी बिगड़ गई है अब समय आ गया है कि हमें एकजुट होकर इस सरकार को हटाना है.

सब्जीबाग में चल रहा है धरना
दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पटना के सब्जीबाग में बीते रविवार से स्थानीय लोग सीएए के खिलाफ धरना दे रहे हैं. मंगलवार को इस धरने में कन्हैया कुमार के साथ कई नेता पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details